Surprise Me!

Army Jawan Had Died In Road Accident On Nuh|सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत समेत हरियाण की खबरें

2022-08-24 25 Dailymotion

#Nuh #NaginaRoad #ArmyJawanDied<br />Hodal-Nagina के मढियाकी मोड़ पर एक Road Accident में Indian Army के Jawan की Died हो गई। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है। वहीं मृत जवान के घर पर ढांढस बधांने के लिए आने वाले लोगों की भीड़ लग गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय सेना का जवान मोहम्मद हसन 19 अगस्त को छुट्टी लेकर अपने बिछोर गांव स्थित घर आया हुआ था। 23 अगस्त की रात करीब 8 बजे मोहम्मद हसन बाइक पर अपने भाई आसीफ के साथ अपनी ससुराल के लिए सिंगार गांव जा रहा था। जैसे ही वह मढियाकी मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी।

Buy Now on CodeCanyon